ये 4 फिल्मे सिर्फ एक ख्वाब बन कर रह गयी, जानिए क्या था कारण

भारत के इतिहास में सबसे अच्छा नाम कमाने वाली फिल्म धूम के चौथे भाग में सलमान खान और रणवीर सिंह को कास्ट किया जाना था लेकिन अब यह फ़िल्म बस एक खबर बन कर रहा गया हैं। इस फ़िल्म के रिलीज होने के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते है। सलमान खान और यशराज के साथ रिलीज हुई प्रत्येक फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई हैं।






Third party image reference





Third party image reference

अक्षत कुमार की फ़िल्म "क्रैक" सुर्खियों में थी लेकिन अचानक से यह खबर कहा गायब हो गयी पता ही नही चला और अब इस फ़िल्म को लेकर बॉलीवुड में कोई चर्चा नही होती हैं।






Third party image reference





Third party image reference

सलमान खान की फ़िल्म "इंशाल्लाह" को संजय लीला भंसाली निर्देश करने वाले थे लेकिन सलमान खान और संजय के बीच अभिनेत्री को लेकर कोई मेल जुल नही हुई और यह फ़िल्म बस एक ख्वाब बन कर राह गयी।






Third party image reference





Third party image reference

करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली सलमान खान की फ़िल्म "सुद्धि" भी अब सिर्फ एक ख्वाब बन के रह गयी है क्योंकि सलमान खान करण के साथ काम करने को राजी ही नही हो रहे हैं। करण ने कई रियलिटी शो में इस बात की पुष्टि की है कि सलमान जब राजी होंगे तक वो फ़िल्म बनाने के लिए तैयार हैं।