अच्छी खबर : आज से घट गये घरेलू गैस के दाम, जानिए क्या है नई कीमत

सेंट्रल डेस्क : कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG Gas Cylinder यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।


लगातार दूसरे महीने सिलेंडर के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो गई है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।


रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में कमी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी के रूप में 263 रुपये जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा।


दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।


Indian Oil की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से प्रभावी है। दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्‍ता हुआ है।


पहले इसकी कीमत 1,381.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये हो गई है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्‍नई में 1,402 रुपये हो गई है।